फ़िरोज़ाबाद। सोमवार को डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डा. मनोज कुमार सैलई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करके मुख्यालय जा रहे थे। कनैटा के पास एक व्यक्ति घायल सड़क पर पड़ा हुआ था। डीएम और एसएसपी ने तुरन्त गाड़ी रोककर उसे उठवाया। पूछने पर पता चला कि
- कुछ क्षण पूर्व एक तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर ने उसे टक्कर मार दिया।
- जिम्मेदार अधिकारियों ने उसे गंभीरता ले लिया।
- तत्काल उसे उठवाकर प्राथमिक उपचार दिलावाया गया।
जिम्मेदारी के साथ मानवता का दिया संदेश
एसएसपी ने वायरलैस से सूचना कराकर थाना प्रभारी रामगढ़ को मौके पर बुलाया और उस व्यक्ति को उचित उपचार देने के लिये निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने हेतु आदेशित किया। इस प्रकार जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक दायित्वों के साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा की।
- उन्होंने इस नेक काम से जनता को जिम्मेदारी और परोपकार करने का संदेश दिया।