क्या आपकी नींद इस बात से उड़ी हुई है कि बोरिंग जॉब के चक्कर में आपको सोने को नहीं मिलता? फिर ये खबर आपके लिए ही है. ये किसी के लिए भी ड्रीम जॉब हो सकती है क्योंकि इसमें ‘सोना ही सोना’ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Wakefit नाम की स्टार्टअप कंपनी Sleep Internship नाम का प्लान लेकर आई है. इस इंटर्नशिप में और कुछ नहीं करना, बस 9 घंटे सोना है. 100 दिन ये काम सफलता पूर्वक करने की एवज में कंपनी 1 लाख रुपए भी देगी.
ये सोना इतना आसान नहीं है जितना खबर को पढ़ते हुए आपको लग रहा है. ये इंटर्नशिप ऑफर पाने से पहले आपको साबित करना होगा कि आपके लिए नींद इतनी जरूरी क्यों है? ये आपको इतनी प्रिय क्यों है? इस प्रोग्राम के दौरान इंटर्नशिप कर रहे कंडीडेट के नींद पैटर्न पर नजर रखी जाएगी.
कंपनी काउंसिलिंग और स्लीप ट्रैकर देगी. ये देखा जाएगा कि आप गद्दे पर किस पोजिशन पर सोते हैं. Wakefit के डायरेक्टर और को-फाउंडर चैतन्य रामलिंगेगौड़ा का कहना है कि वो देश में बेस्ट स्लीपर्स की तलाश कर रहे हैं जो सोने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.