Breaking News

कभी इंजीनियर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट में मिली थी जॉब आज कंपनी ने सत्य नडेला को बनाया चेयरमैन

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतवंशी सीईओ सत्य नडेला को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है, जिस अतिरिक्त भूमिका में वह ”बोर्ड का एजेंडा निर्धारित करने में अगुवाई करेंगे।”

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में चेयरमैन बनकर दुनिया में प्रसिद्ध होने वाले सत्य नडेला भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में की थी.

उसके बाद सत्या नडेला ने मनिपाल यूनिवर्सिटी से आईटी इंजीनियरिंग की और फिर अमेरिका में विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस और शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया और 1992 में वो माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े. माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले वो Sun Microsystems में काम करते थे.

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने बुधवार को ऐलान किया कि बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने सर्वसम्मति से नडेला को बोर्ड के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुना.

इसके अलावा जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन को सर्वसम्मति से मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया. वह इस भूमिका को 2012 से 2014 तक पहले भी निभा चुके हैं.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...