माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतवंशी सीईओ सत्य नडेला को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है, जिस अतिरिक्त भूमिका में वह ”बोर्ड का एजेंडा निर्धारित करने में अगुवाई करेंगे।”
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में चेयरमैन बनकर दुनिया में प्रसिद्ध होने वाले सत्य नडेला भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में की थी.
उसके बाद सत्या नडेला ने मनिपाल यूनिवर्सिटी से आईटी इंजीनियरिंग की और फिर अमेरिका में विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस और शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की.
इसके बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया और 1992 में वो माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े. माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले वो Sun Microsystems में काम करते थे.
इसके अलावा जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन को सर्वसम्मति से मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया. वह इस भूमिका को 2012 से 2014 तक पहले भी निभा चुके हैं.