Breaking News

हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह आज देश को मिले नए विदेश सचिव, 1988 बैच के IFS अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के नए विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने  इसकी जानकारी दी। विनय क्वात्रा ने रविवार सुबह विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी क्वात्रा ने ऐसे समय में पदभार संभाला है, जब भारत के पड़ोसी देश संकट से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान में हाल ही में सियासी उथलपुथल के बाद नई सरकार गठित हुई है और श्रीलंका आर्थिक संकट झेल रहा है।

क्वात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के साथ ही साथ अमेरिका, चीन और यूरोप विशेषज्ञ भी माना जाता है। उन्हें विदेश सेवा में 32 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने फ्रांस के राजदूत समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

क्वात्रा के विदेश सचिव बनने के अगले ही दिन पीएम मोदी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहे हैं। रविवार को पीएम के विदेश दौरे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से चार मई तक तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे।

 

About News Room lko

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

New Delhi,(दया शंकर चौधरी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (6 अप्रैल) ...