Breaking News

अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव, इन नेताओ को उतारेगी बीजेपी

रुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 27 फरवरी को इन दोनों राज्यों के अलावा झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

देश में अमृतकाल, बजट से मालामाल या बुरे होंगे हाल

अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को नामांकन 7 फरवरी या इससे पहले दाखिल करना होगा। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की प्रक्रिया 8 फरवरी को होगी। इसके अलावा उम्मीदवार 10 फरवरी तक नामांकन वापस ले सकते हैं। पूर्वोत्तर के तीन और राज्य 2023 में विधानसभा चुनाव के दौर से गुजरेंगे। इनमें त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड का नाम शामिल है।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट से दिलीप साहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्य की लुमला (एसटी) पर होने वाले उपचुनाव में सेरिंग लामू भाजपा की तरफ से उम्मीदवार होंगे। भाजपा नेता जांबे ताशी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गी थी। वहीं, बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस विधायक सुब्रत साहा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

दस सीटों के उपचुनाव के लिए बुलाई मंत्रियों की बैठक, हो सकती है सीटवार समीक्षा

लखनऊ।प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी ...