Breaking News

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी से मिला

बीनागंज/मध्यप्रदेश। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लाक चाचौड़ा की टीम का प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पवार से मुलाकात की एवं शिक्षकों की समस्याओं से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।

जिनमें संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया कि 12 वर्ष पूर्ण क्रमोन्नति शीघ्र करने, गुरुजियों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता शीघ्र होने औऱ शिक्षक की दक्षता परीक्षा में गलत नाम हटाने पर वार्तालाप की। वार्तालाप उपरांत आजाद अध्यापक संघ के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हमारे सभी विषयों पर गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र ही शिक्षकों की समस्याओं का हल हो इसके लिए चाचौड़ा में शिक्षकों की समस्या निवारण शिविर लगाने की बात कही।

इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश मेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष सुधा सोनी, प्रमोद रघुवंशी, केशव त्यागी, सतीश सेन, गोपाल लोधा, सुशीला लोधा के साथ आजाद अध्यापक संघ के अन्य साथिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...