Breaking News

चुनाव आयोग 4-5 मार्च को आयोजित करेगा दो दिवसीय सम्मेलन, ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद पहला कदम

नई दिल्ली:  चुनाव आयोग (ईसी) ने सोमवार को घोषणा की कि अगले महीने एक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शामिल होंगे।

आयोग ने बताया कि यह सम्मेलन 4-5 मार्च नई दिल्ली के ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट’ में आयोजित होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद यह पहला सम्मेलन होगा। इसका मकसद चुनावी प्रक्रिया, नई तकनीकों और चुनाव संचालन में सुधारों पर चर्चा करना है।

ज्ञानेश कुमार ने 19 फरवरी को 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वह मार्च 2024 से चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और 17 फरवरी को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया। राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।

About News Desk (P)

Check Also

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ : Box Office पर India-Pakistan Match के बावजूद मजबूती से कायम, रविवार को 1.48 करोड़ रुपये की कमाई, कुल वीकेंड कलेक्शन 5.28 करोड़ रुपये

Entertainment Desk। इस वीकेंड (Weekend) दर्शकों को दोहरी खुशी मिली– एक ओर थी ‘मेरे हसबैंड ...