Breaking News

महिंद्रा जल्द भारत में लांच करेगी यह 3 नयी इलेक्ट्रिक कारें,इतने करोड़ के निवेश से की जाएंगी शुरुआत

हिंदुस्तान सरकार लगातार इलेक्ट्रिक कारों को हिंदुस्तान में लाने के लिए प्रयासरत है. ये इलेक्ट्रिक कार ( electric car ) पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं हैं.साथ ही ये कारें ग्राहक की जेब पर भी बोझ नहीं डालती हैं क्योंकि इन कारों को चार्ज करने का खर्च बेहद कम होता है. जहां बाजार में टाटा  हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर दिया है वहीं अब इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में महिंद्रा का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने जल्द ही 3 नयी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की घोषणा की है.

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने के दौरान 3 नयी इलेक्ट्रिक कारें लाने की पुष्टि की. उन्होंने बोला है कि कंपनी अपनी माइक्रो-एसयूवी KUV100 का इलेक्ट्रिक वर्जन eKUV100 इस वर्ष के अंत तक लॉन्च करेगी. अगले वर्ष एलेक्रिक एक्सयूवी300 मार्केट में उतारी जाएगी. इन दोनों कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन की लॉन्चिंग के बाद फोर्ड अस्पायर के इलेक्ट्रिक वर्जन को महिंद्रा के बैज बाजार में उतारा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि महिंद्रा की बैजिंग वाली अस्पायर वर्ष 2021 में बाजार में लॉन्च की जाएगी.

कंपनी की सालाना जनरल बैठक में चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने को लेकर कंपनी के लक्ष्य की बात की है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कंपनी अगले तीन वर्ष में कुल 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश का मकसद इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देना है  बेहतरीन दर्जे के इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने हैं.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...