जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार आधी रात से सभी इलाकों में SMS सुविधा बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज व अस्पतालों में इंटरनेट सेवा (Internet Service) को फिर से प्रारम्भ कर दिया गया है। 5 अगस्त को आर्टिकल 370 के हटने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट व शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) सुविधा बंद कर दी गई थी। हालांकि, दशा सामान्य होने पर धीरे-धीरे कुछ इलाकों में प्रतिबंध हटाए गए थे। अब नए वर्ष पर SMS व इंटरनेट सर्विस भी चालू हो गई है।
जम्मू और कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा व सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है। यह कदम नए वर्ष के स्वागत के साथ उठाया गया है। ‘
कंसल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ ही स्कूलों में भी ब्रॉडबैंड सेवाएं भी जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएंगी। वहीं, कैद किए गए नेताओं को छोड़ने का निर्णय लोकल प्रशासन का होगा।