पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। देश के कई बड़े महानगरों में शुक्रवार को इन दोनों उत्पादों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों क्रूड ऑयल की कीमतों में आई बंपर गिरावट के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, शुक्रवार दोपहर क्रूड ऑयल में तेजी देखी जा रही थी। क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 4.35 फीसद या 1.34 डॉलर की तेजी के साथ 32.87 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 4.61 फीसद या 1.55 डॉलर की तेजी के साथ 34.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पेट्रोल अपने पुराने भाव 70.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 62.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आई है। यहां पेट्रोल के भाव में 13 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यहां पेट्रोल का भाव 72.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा डीजल कोलकाता में 15 पैसे कम होकर 65.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
मुंबई की बात करें, तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के भाव घट गए हैं। यहां पेट्रोल का दाम 14 पैसे घटकर 75.70 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, डीजल का भाव 16 पैसे घटकर 65.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। उधर चेन्नई में भी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है। चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे घटकर 72.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 16 पैसे घटकर 66.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।