Breaking News

टीएमयू के ब्रेन मंथन में टीम थ्री मस्केटीर्स अव्वल

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के सेंटर सेंटर फॉर टीचिंग, लार्निंग एंड डवलपमेंट-सीटीएलडी की ओर से ब्रेन मंथन 4.0 में वैभव सक्सेना, खुशी चौधरी, वैभव जैन की टीम थ्री मस्केटीर्स अव्वल रही। स्टुडेंट्स मो सलिक, राजेश नाथ त्यागी, दिव्यांश त्यागी की टीम एस्पायर दूसरे और पारस जैन, आयुषी जैन, मंजरी जैन की टीम परम तीसरे स्थान पर रही।

टीएमयू के ऑडिटोरियम में प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कुल 6 राउंड के माध्यम से अपनी लॉजिकल रीजनिंग, क्रिटिकल थिंकिंग आदि जैसी एबिलिटी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार का एलान; डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को सम्मान

टीएमयू के ब्रेन मंथन में टीम थ्री मस्केटीर्स अव्वल

इससे पहले डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी ने बतौर विशिष्ट अतिथि, सीटीएलडी के निदेशक डॉ पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में ब्रेनमंथन 4.0 का शंखनाद किया। ब्रेनमंथन 4.0 में कुल 755 टीम्स यानी कुल 2265 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

पहला राउंड में लिखित परीक्षा के जरिए कुल 35 टीम्स को सेकेंड राउंड के लिए चुना गया। दूसरे राउंड में 30 मिनट की समय सीमा के अंदर 35 टीम्स को अपने मन मुताबिक 1, 3 और 5 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना था, जिसमे 6 टीम्स ने सबसे ज्यादा सही उत्तर दिए और ग्रैंड फिनाले राउंड में अपनी जगह पक्की की।

Please watch this video also 

डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, सॉफ्ट स्किल्स एवं एप्टीट्यूड की दिशा में ऐसे इवेंट्स से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने तीनों विजेता टीमों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया। सीसीएसआईटी के प्रिंसिपल प्रो आरके द्विवेदी बोले, स्टुडेंट्स में ज्ञान के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है। सीटीएलडी के निदेशक डॉ पंकज कुमार सिंह ने स्टुडेंट्स को मोटीवेट करते हुए कहा, ऐसी प्रतियोगिताओं के जरिए स्टुडेंट्स की तर्कशक्ति स्ट्रॉग होती है।

उल्लेखनीय है, ब्रेनमंथन 4.0 का उद्देश्य प्रॉब्लम सॉल्विंग, डिसीजन मेकिंग, एनालिटिकल एबिलिटी और क्रिटिकल थिंकिंग जैसी क्षमताओं को विकसित करना है। ब्रेनमंथन 4.0 में क्विज़ मास्टर-सीटीएलटी के मास्टर ट्रेनर अंकित शर्मा, सीटीएलडी के सदस्य-डिप्टी डायरेक्ट दिलीप वार्ष्णेय, डॉ जैस्मिन स्टीफन, दीपक कटियार, अनंत भारद्वाज, प्रदीप पंवार, पल्लव पांडे, चंद्रभूषण सिन्हा, सरोज कुमार, चार्वी खत्री, अलका दयाल, अतुल दयाल, अंकित शर्मा, मणि सारस्वत, शिवम कश्यप, सागर प्रताप सिंह, प्रकाश झा, अन्वेषा सिसोदिया, नवीन दुबे आदि मौजूद रहे। संचालन दीपक कटियार ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कोठारी बन्धु चौराहा से बुद्धेश्वर मंदिर तक हटाए गए अतिक्रमण

लखनऊ। नगर निगम की टीम ने जोन-6 (Zone-6) के जोनल अधिकारी (Zonal Officer) के नेतृत्व ...