Breaking News

कुएं में अटकी मोटे शख्स की तोंद, 12 लोग मिलकर भी बाहर नहीं निकाल पाए

मोटापे को सौ बीमारियों की वजह कहा जाता है. मोटापे के कारण इंसान को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. अब चीन के इस शख्स का ही उदाहरण देख लीजिये. ये महाशय अपने घर के पीछे सूखे कुएं को भरने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उसे क्या पता था कि अगले ही पल वो खुद कुएं में ऐसा फंसेगा कि निकल ही नहीं पाएगा.

शख्स अपने मोटापे के कारण कुएं के ऊपर अटक गया. इसके बाद उसकी जान बचाने के लिए पूरी फ़ायर ब्रिगेड की टीम आई, जो रस्सी से उसे खींचते हुए  निकालने की कोशिश करने लगी. लेकिन सारी कोशिश बर्बाद साबित हुई. 125 किलो का ये आदमी टस से मस नहीं हुआ.

मामला चीन से सामने आया जहां एक शख्स अपने घर के पीछे बने सूखे कुएं में गिर गया. इसके बाद शख्स ने जब बाहर निकलने की कोशिश की तो कुएं के ऊपर आकर अटक गया. 125 किलो जे उस शख्स की पहचान लिउ के नाम से हुई. वो अपने घर के पीछे सूखे कुएं को सील करने की कोशिश कर रहा था.

उसी समय हादसा हो गया और वो खुद कुएं में अटक गया. 28 साल के लिउ को निकालने के लिए 12 लोगों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने रस्सी लगाकर लिउ को खींचा लेकिन नाकामयाब हुए. वो बहुत बुरे तरीके से अंदर फंस गया था.

लुओयांग फायर ब्रिगेड ने जब लिउ को कुएं में देखा तो उसका आधा शरीर कुएं के अंदर और आधा बाहर था. उसने कपडे नहीं पहन रखे थे. हाथों को क्रॉस कर वो खुद को बचाने का वेट कर रहा था. हादसा तब हुआ जब लिउ इस कुएं को लकड़ी और कचरे से भरने की कोशिश कर रहा था. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो धड़ाम से कुएं में जा गिरा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...