Breaking News

कोरोना के लगातार दूसरे दिन 20 हजार के करीब नए मरीज, 380 मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार के करीब केस आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19,459 नए मरीज मिले. 380 मरीजों की जान भी गई है.

देश में अब कोरोना के 5 लाख 48 हजार 318 केस हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, इनमें से 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 16 हजार 475 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 3 लाख 21 हजार 722 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. अब तक कोरोना के 5 लाख 48 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को एक बार फिर से कोविड के 20 हजार के करीब नए केस आए. 383 लोगों ने जान गंवाई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.64 लाख के पार हो चुकी है.

वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2889 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 29 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप इधर-उधर समय व्यर्थ ...