आयुष फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत के बैनर तले व नवजोत पोदार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार दोबारा ना होई’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में दीपक दिलदार और देव सिंह आमने सामने गुस्से में नजर आरहे है। वही प्रियंका पंडित इनदोनो के बीच मे दिखाई दे रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक काफी शानदार है।
फिल्म के कहानी के बारे में युवा निर्देशक नवजोत पोद्दार ने कहा कि फिल्म एक लव स्टोरी पे आधारित है जिसमे आपको एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा साथ ही फैमली ड्रामा का मनोरंजन मिलेगा फिल्म के गाने भी काफी बेहतरीन है। जो कि आप सभी को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।
फिल्म के निर्देशक नवजोत पोद्दार है, निर्माता बजरंगी कुमार (बागी) है, गीत बजरंगी कुमार ने दिया है, संगीत से गाने को अनुज तिवारी व राजा तिवारी ने सजाये है, छायांकन सन्नी शर्मा है, मारधाड़ श्रवण कुमार व उस्मान अंसारी नृत्य संजय सुमन है, लेखक प्रकाश आनंद है, प्रचारक रितिक कौशिक व रामचन्द्र यादव है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में दीपक दिलदार, प्रियंका पंडित, देव सिंह, जे.पी सिंह, विनय राणा, माही सिंह राजपूत, रूपेश मिश्रा, उदयनारायण भगत, अनिल विश्वकर्मा आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल