Breaking News

सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला उतार-चढ़ाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

 भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. बीते दिन जहां सोना-चांदी महंगा हुआ था, तो वहीं आज इसके रेट में कमी दर्ज की गई है.सोना लाल निशान में खुलकर गिरावट के साथ 52100 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं चांदी भी कमजोरी के साथ 585000 के नीचे आकर कारोबार कर रही.

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 52224 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 58436 रुपये की हो गई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अक्टूबर वायदा लाल निशान में खुलकर 52275 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
चांदी का सितंबर वायदा आज 58500 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 52015 रुपये हो गई है. 916 शुद्धता का सोना आज 47837 रुपये में बिक रहा है. 999 शुद्धता की एक किलो चांदी आज 58436 रुपये की मिल रही है.

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...