Breaking News

शेयर बाज़ार में आज देखने को मिली बढ़त, सेंसेक्स में दर्ज हुई 450 अंको की बढ़त

विदेशी संकेतों और घरेलू बाजार में तेजी के रुझानों के बीच बढ़ने से सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। पूर्वाह्न् 11.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 376.58 अंकों यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 38,786.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में पिछले सत्र के मुकाबले 103.05 अंकों की तेजी के साथ 11,364.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 194.77 अंकों की बढ़त के साथ 38,604.25 पर खुला और 38,867.80 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55.05 अंकों की तेजी के साथ 11,306.05 पर खुला और 11,382.25 तक उछला।

बाजार के जानकारों ने बताया कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों से बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला और लिवाली बढ़ी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से सदन को अवगत कराया।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...