Breaking News

पटाखों से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है: डॉ. ओपी सिंह

पीडीडीयू नगर चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा एवम नीमा के सँयुक्त तत्वाधान में पड़ाव क्षेत्र में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 234 लोगो की जांच पड़ताल कर निःशुल्क दवा एवम उचित परामर्श दिया गया शिविर का उदघाटन क्षेत्रीय सयोंजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के डॉ. अशोक राय नेकिया विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके पाठक थे।

चिकित्सको में प्रमुख रूप से डॉ. चैतन्य शाह, डॉ. नेहा शाह, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. तनु सिंह, डॉ. पंकज,डॉ. मनोज सिंह आदि लोग थे। सभी का माल्यार्पण कर स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवं सह सयोंजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. ओपी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. ओपी सिंह ने कहा दीया जलाएं और पटाखे न चलाएं।

पटाखों से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है,जिसका असर मानव पर तो पड़ता ही है,साथ ही पशु-पक्षी और जानवरों पर भी पड़ता है।इसके अलावा कोरोना के मरीज या इससे पहले संक्रमित हो चुके लोगों को धूल से दिक्कत होने का खतरा है। इसलिए लोग पटाखा चलाने की बजाय घरों में दीया जलाए।

कार्यक्रम मे अनिल गुप्ता गुड्डू, समाज सेवी सतीश जिन्दल, प्रधान मेराज भाई, मनोज यादव, अध्यक्ष व्यापार मंडल भाई जफर, राम नगीना यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में RLD का कैंडल मार्च

लखनऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के खिलाफ देश में आक्रोश बढ़ता ...