Lucknow। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर सन्त रविदास (Saint Ravidas) के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावपूर्ण व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर योजना में सन्त रविदास की भावनाओं को समाहित करते हुये उसे मूर्तरूप दिया जा रहा है। संत रविदास का जीवन दर्शन आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सबको संत रविदास के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह सामाजिक समरसता व समानता के पोषक थे। इस अवसर पर उन्होंने रविदास की समाजोत्थान के प्रति समर्पित पंक्तियां – ‘प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति बरै दिन राती। प्रभु जी, तुम मोती, हम धागा जैसे सोनहिं मिलत सोहागा।।’ को भी दोहराया।
श्री मौर्य ने कहा कि संत रविदास जाति प्रथा के उन्मूलन के लिए जाने जाते हैं। रविदास ने आध्यात्मिकता के साथ ही समानता का संदेश दिया। रविदास ने तर्क दिया कि सभी के पास बुनियादी मानवाधिकार होना चाहिए। उनके द्वारा गाए गए दोहों और पदों से आम जनता का उद्धार हुआ। उनके दोहे “ऐसा चाहूँ राज मैं जहाँ मिलै सबन को अन्न।छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न”।। को भी उद्धत किया।
ट्रंप से बैठक से पहले पीएम मोदी को खरगे ने दी खास सलाह; प्रणब मुखर्जी के बेटे की कांग्रेस में वापसी
डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने केंद्र एवं प्रदेश की प्रत्येक योजनाओं का लाभ, गरीब, मजदूर, महिला, किसान एवं नौजवानों को देने का काम किया है। गांव गरीब के विकास के लिए पिछले कई सालों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें हर गरीब को पक्का मकान, शौचालय, सड़क, बिजली, पानी, तथा मुफ्त राशन इत्यादि अनेक गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित हैं। इस तरह डबल इंजन की सरकार ने हर योजना में गुरु रविदास की भावना को समाहित किया है।