Breaking News

डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के लिए राजधानी वासियों को लगातार अंधेरे में रख रही सरकार: वसीम

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता वसीम हैदर ने कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू जैसी बीमारी के लिए राजधानी वासियों को लगातार अंधेरे में रख रही है क्योंकि यह बीमारी राजधानी में लगातार फैलती जा रही है और सरकार कह रही है कि डेंगू पर नियंत्रण कर लिया गया है जबकि लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या आये दिन बढ़ रही है।

वसीम हैदर ने कहा कि राजधानीवासी इतना भयग्रस्त हो गये है कि हल्का सा बुखार आते ही डाक्टरों के पास दौड़ लगाना शुरू कर देते है और डाक्टर तथा पैथालाॅजी का गठजोड़ इन भयग्रस्त लोगो का भरपूर शोषण कर रहा है। सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है। डाक्टर ही नहीं दवाएं तक नदारत है। ऐसा लगता है कि सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिग होम की भी सांठ गांठ हो गयी है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हैदर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे राजधानी में डेंगू ने पैर पसार रखे हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों की हालत तो भगवान भरोसे है। सरकार को डेंगू की रोकथाम के लिए विषुद्व एण्टी लार्वा का छिड़काव कराना चाहिए जिससे प्रदेश को डेंगू मुक्त किया जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...