Breaking News

देश में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले आए सामने

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) 37 हजार 875 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,91,256 रह गई है।  अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,30,96,718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,22,64,051 लोग ठीक हो चुके हैं।  अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 4,41,411 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वैक्‍सीन अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 70 करोड़(70,75,43,018) से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,47,625 डोज दी गई हैं।

इधर, कोरोना की जांच में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए।

About News Room lko

Check Also

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम, पहली बार स्टाफ के लिए आरक्षण नीति लागू

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 75 साल के इतिहास में पहली ...