Breaking News

बीड़ी की चिंगारी से झोपड़ी में आग, बेबस परिजन बुजुर्ग की चीखें सुनते रह गए, कुछ भी न कर सके

जुनावई:  जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर में बृहस्पतिवार तड़के दर्दनाक हादसे में किसान बुद्धि सिंह (60) की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। झोपड़ी में सो रहे किसान की चीखों ने पूरे गांव को झकझोर दिया। इस हादसे में एक बैल भी बुरी तरह झुलस गया। परिजन और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई लेकिन तब तक झोपड़ी राख हो चुकी थी। नायब तहसीलदार बबलू कुमार और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बीमारी के कारण चारपाई से नहीं उठ सके किसान
ग्रामीणों के अनुसार, किसान बुद्धि सिंह लंबे समय से बीमार थे और चारपाई से उठने में असमर्थ थे। उनकी पत्नी रामबेटी भी झोपड़ी में ही सो रही थीं। तड़के करीब साढ़े तीन बजे बीड़ी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों से घिरी झोपड़ी में सो रही रामबेटी जाग गईं और पति को बचाने का प्रयास किया। मगर, आग की तपिश से बेहोश हो गईं।

बेटे ने किया बचाने का प्रयास, लेकिन बचा नहीं सके पिता
किसान की चीखपुकार सुनकर बेटा पूरन सिंह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। पूरन ने पिता को बचाने के साथ-साथ झुलसे बैल को भी बाहर निकाला। आग इतनी भयानक थी कि वह बुद्धि सिंह को बचाने में नाकाम रहा। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया।

झोपड़ी और सामान जलकर राख
आग से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बुद्धि सिंह की मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उनकी पत्नी और बेटे पूरन सिंह के लिए यह हादसा जीवनभर की पीड़ा बन गया है।

सरकारी मदद की मांग
ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। नायब तहसीलदार बबलू कुमार ने मौके पर जांच कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

About News Desk (P)

Check Also

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग (पुरुष) खिलाड़ी का चयन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो जेपी पाण्डे के मार्गदर्शन में ...