Breaking News

अयोध्या में काकोरी कांड के अमर शहीदों को किया गया याद, निकाला गया याद करो कुर्बानी मार्च

अयोध्या। काकोरी कांड के महानायक अमर शहीद अशफाक उल्लाह खाँ, पंडित रामप्रसाद, रोशन सिंह व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के शहादत दिवस को शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा बड़े हर्षोल्लास के याद करो कुर्बानी मार्च निकाल कर मनाया गया।

अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान अयोध्या द्वारा तीन विभूतियों को दिया गया माटी रतन सम्मान

सर्वप्रथम बिजली विभाग प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया,सभा की अध्यक्षता पूजा श्रीवास्तव ने किया व संचालन डॉ नीरज सिन्हा नीर ने किया। सभा मे सबसे पहले रामजी तिवारी ने क्रांतिकारी गीत वक्त यही बढो साथियों सुनाया, युवा कवि कबीर, जलेस के अध्यक्ष जफर सर, पूजा श्रीवास्तव न क्रांतिकारी कविता पढ़ करके श्रधांजलि अर्पित किया।

सभा को मुख्यातिथि लेखिका जलेस की सदस्य डा विनीता कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के लिए क्रान्तिकारियो ने कुर्बानी दिया, साझी शहादत, साझी विरासत को बरकरार रखने की जरूरत है। महिलाओं को आगे आना होगा।

अयोध्या में काकोरी कांड के अमर शहीदों को किया गया याद, निकाला गया याद करो कुर्बानी मार्च

डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉम शेरबहादुर शेर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को देश से भगाने के लिए बहुत सारे युवाओं ने कुर्बानी दिया।और मुक्कमल आंदोलन व कुर्बानी की बदौलत देश आजाद हुआ। समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल ने कहा कि क्रान्तिकारियो की कुर्बानी से सीखना होगा महिलाओं व युवाओं को और आज के हालात में नफरत व हिंसा का मुंहतोड़ जाबाब देना होगा।

ट्रस्ट चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए कुर्बानी दिया। शिबधर द्विवेदी ने कहा कि सभा के बाद याद करो कुर्बानी मार्च इंकलाब जिंदाबाद, क्रांतिकारियों की शहादत जिंदाबाद, काकोरी के अमर शहीदों की शहादत जिंदाबाद, साझी शहादत, साझी विरासत जिंदाबाद, काकोरी के अमर शहीद अशफाक उल्लाह खा, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल,.राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी और रोशन सिंह अमर रहे, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद आदि गगन भेदी नारे लगाते हुए पुष्पराज चौराहे से होते हुए जेल परिसर में अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की प्रतिमा पर पहुचकर माल्यर्पण करके श्रधांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम को किसान नेता कमला प्रसाद बागी,अनिल वर्मा, धीरज द्विवेदी, शिबधर द्विवेदी, श्रीनिवास पांडेय, बीएसएनल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी, अजय बाबा, रामजी तिवारी, पल्लन, रामरती, रामकली, अखिलेश सिंह, पीके, रामसुरेश निषाद, श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, मोहम्मद जफर, सुशीला, मीना, लतीफ अहमद, शेरबहादुर शेर, अर्जुन यादव, रामनायक सिंह, मीना यादव, विनीत मौर्या, पूनम बौद्ध, अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा, आदि तमाम प्रगतिशील, लेखक आदि सैकड़ो महिलाएं,युवा शामिल रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा : विपक्ष ने सरकार के कुप्रबंधन एवं असंवेदनशीलता को ठहराया जिम्मेदार

नई दल्ली। नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) हादसे को लेकर विपक्ष (Opposition) ...