Breaking News

कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा- स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने आज जनपद झांसी स्थित परीक्षा बांध परिसर से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 21 परियोजनाओ का शिलान्यास किया। लोकार्पित परियोजनाओ के माध्यम से 283033 कृषक लाभान्वित होंगे तथा 83677 है। क्षेत्र में सिंचाई वृद्वि होगी एवं 261 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।

‘विधानसभा में लगे पाकिस्तान समर्थक नारों की हो NIA जांच’, कर्नाटक के पूर्व सीएम बोम्मई ने की मांग

कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा- स्वतंत्र देव सिंह

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किसानों में खुशहाली आएगी एवं बुन्देलखण्ड से पलायन रूकेगा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह कृषि क्षेत्र विकसित होगा। यहां के कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में देश में एफडीआई प्रवाह में कमी, 13% घटकर 32 अरब डॉलर पर पहुंचा

कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा- स्वतंत्र देव सिंह

आज के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़वार पोषक नहर परियोजना, क्योलारी बांध सहायक परियोजना एवं कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिचाई परियोजना तथा जनपद ललितपुर स्थित जामिनी बांध, रोहिणी बांध एवं सजनम बांध नहर परियोजनाओं के पुनरोद्वार की परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं।

केंद्र पर बरसीं मंत्री आतिशी, भाजपा तोड़ रही झुग्गियां… सबको मिले घर

कृषकों की आय में वृद्वि होगी एवं जीवन स्तर में उन्नयन होगा- स्वतंत्र देव सिंह

जलशक्ति मंत्री ने इसके उपरांत गुलर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित इंटेक बेल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों संवाद किया। इसके उपरांत मंत्री ने उथले, मध्यम एवं गहरे नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद भी स्थापित किया एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...