साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण 30 नवंबर को होने जा रहा है. यह पेनुब्रल ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य से चंद्रमा पर सीधे जाने वाले प्रकाश का कुछ हिस्सा पृथ्वी की बाहरी परछाई रोकती है. इस दौरान चंद्रमा के 82 प्रतिशत हिस्से पर पृथ्वी की छांव सूर्य का प्रकाश रोकेगी, इससे चंद्रमा की चमक कुछ हल्की पड़ जाएगी.
भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण दोपहर 1:04 बजे शुरू होकर शाम 5:22 बजे तक रहेगा. हालांकि इस दिन कार्तिक पूर्णिमा है, लेकिन ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज से नीचे होने की वजह से देश में अधिकतर हिस्सों में इसे नहीं देखा नहीं जा सकेगा.
वहीं चंद्रोदय के समय देश के कुछ उत्तरी, मध्य और पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों से इसके हल्के स्वरूप को देखा जा सकेगा. इनमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और सभी पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं.