Breaking News

लाइसेंस, हेल्मेट के अलावा इन सभी नियमो के उलंघन पर भी कटेगा आपका चालान

देश भर में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू कर दिया गया है. इसके बाद से देश भर में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के उल्लंघन करने पर जुर्माने के रूप में भारी रकम वसूली जा रही है. नया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 5,000 रुपये तक का चालान काटा जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि RC, DL, लाइसेंस के अलावा भी कई ऐसे नियम हैं, जिसको लेकर आपका चालान काटा जा सकता है. मसलन, आप अगर अपनी कार या वाहन को गलत दिशा में पार्क करते हैं तो भी आपका चालान काटा जा सकता है. ऐसा करने पर अब आपको 1100 की बजाय अब पांच हजार रुपए तक भरने होंगे. इसी तरह अगर आप इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस या दमकल जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता नहीं देते हैं, तो भी आपका चालान कट सकता है. इमरजेंसी सेवाओं को बाधित करने के एवज में आपका 10 हजार रुपए का चालान काटा जा सकता है.


नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद किसी भी कारण से लगाए जाने वाले जुर्माने को लगभग 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है. शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा. इसके अलावा यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो वाहन मालिक को जेल हो सकती है. इसके अलावा तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है जो कि पहले 400 रुपये था. पुलिसकर्मी हाथ से इशारा करके वाहन रुकवा सकता है. चेक कर सकता है. अगर कोई चालक पुलिसकर्मी द्वारा दिए गए इशारे पर अपना वाहन नहीं रोकता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई का अधिकार है. लेकिन पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति को न तो गाली दे सकता है और न मारपीट कर सकता है. पुलिसकर्मी को वाहन के प्रदूषण स्तर का सर्टिफिकेट चेक करने का अधिकार है.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...