Breaking News

घर की इस दिशा में अगरबत्ती लगाने से जल्द खुश होंगे भगवान् व मिलेगा मनचाहा वरदान

दोस्तों इस दुनियां में कई हिंदू परिवार रहते हैं. इनमे से अकेले भारत में ही सबसे ज्यादा हिंदू फैमिली निवास करती हैं. लगभग हर हिंदू के घर आपको भगवान की कोई ना कोई प्रतिमा अवश्य मिल जाएगी. ऐसे में जहाँ भगवान होते हैं वहां पूजा भी जरूर होती हैं. शास्त्रों के अनुसार हमें दिन में दो बार सुबह और शाम भगवान की पूजा करना चाहिए. घर में भगवान की पूजा करने से कई सारे लाभ होते हैं. इस पूजा को करने के लिए हम ज्यादातर दीपक और अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं. जब भी भगवान की आरती की जाती हैं तो उनके सामने दीपक लगाया जाता हैं. साथ ही भगवान को अगरबत्ती लगाने की परंपरा हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि घर में अगरबत्ती लगाने से घर शुद्ध हो जाता हैं.

वैसे तो आमतौर पर हम भगवान के समक्ष ही अगरबत्ती लगा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप घर के एक विशेष कोने में पूजा के बाद अगरबत्ती लगते हैं तो आपको इसके कई सारे फायदे हो सकते हैं. आप दो मुख्या अगरबत्ती को भगवान के पास लगा सकते हैं लेकिन इसके अलावा दो और अगरबत्ती जला ले और उसे हमारे द्वारा बताई जा रही घर की दिशा में लगाए. यदि आपके घर का हर सदस्य भगवान को अगरबत्ती लगता हैं तो आप किसी एक सदस्य को इस खास दिशा में अगरबत्ती लगाने का कह सकते हैं.

दोस्तों वास्तु के अनुसार यदि आप घर की एक ख़ास दिशा में अगरबत्ती लगाते हैं तो आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं और घर में सिर्फ पॉजिटिव उर्जा ही शेष रह जाती हैं. ऐसे में इस पॉजिटिव माहोल में घर के सभी सदस्यों का माइंड भी पॉजिटिव ही रहता हैं और घर में लड़ाई झगड़े कम और प्यार सम्मान ज्यादा होता हैं. इस तरह सभी का माइंड भी अच्छी दिशा में काम करता हैं और वे ज्यादा फोकस रहते हैं. साथ ही जिस घर में पॉजिटिव एनर्जी ज्यादा रहती हैं वहां माता लक्ष्मी ज्यादा दिनों तक निवास करती हैं. इस तरह आपकी पैसो की परेशानियाँ भी ख़त्म होने लगती हैं. इसलिए अगरबत्ती के सही दिशा में लगाने का महत्त्व भी काफी बढ़ जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के घर में अगरबत्ती लगाने की सही दिशा के बारे में जान लेते हैं.

हमेशा घर की इस दिशा में लगाए अगरबत्ती

दोस्तों वास्तु कि माने तो हमें घर के दक्षिण दिशा में अगरबत्ती लगाना चाहिए. इसका कारण ये हैं कि घर की दक्षिण दिशा में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा रहती हैं. ऐसे में जब आप इस दिशा में अगरबत्ती लगते हैं तो इससे निकला धुंआ अपनी सकारात्मकता से इस कोने की नकारात्मक उर्जा को समाप्त कर देता हैं. इस तरह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा का नामो निशान मिट जाता हैं और घर में पॉजिटिव माहोल रहता हैं.

बस यही वजह हैं कि हमें जहाँ तक हो सके घर में सुबह शाम दक्षिण दिशा में अगरबत्ती लगाना चाहिए. जैसा कि हमने आपको बताया आप भगवान को जो अगरबत्ती लगते हैं उसके अलवा दो एक्स्ट्रा अगरबत्ती भी इस दिशा में लगा सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 22 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके परिवार में किसी ...