Breaking News

फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार के समर्थन में आए दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फोन टैपिंग मामले पर महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. दिग्विजय सिंह ने TV9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में सिविल राइट्स एक्टिविस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. ये कार्रवाई फोन टैपिंग के आधार पर हुई थी. इसलिए उन्होंने मांग की थी कि फोन टैपिंग की जांच की जानी चाहिये. दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने आशंका जाहिर की थी कि हो सकता है दूसरे नेताओं के भी फोन टैप हो सकते हैं. ये आरोप नहीं लगाए थे सिर्फ आशंका व्यक्त की गई थी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद और सरकार बनने के पहले शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं की फोन टैंपिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत जैसे कई गैरबीजेपी नेताओं के फोन टैप किए गए थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...