Breaking News

ज्यादा चाीनी खाई तो होगें ये जानलेवा बीमारियों के शिकार: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के सभी देशों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से चीनी (Sugar) की खपत कम करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2020 तक करीब 35 करोड़ लोग गंभीर बीमारियों से होंगे। WHO ने चीनी के साथ-साथ नमक और तेल को भी कम खाने की सलाह दी है। चीनी, नमक और तेल को जरूरत से ज्यादा खाने से हमें टाइप 2 डायबटीज, मोटापा, हाइपरटेंशन, हार्ट अटैक और कि़डनी से जुड़ी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।

WHO के मुताबिक एक वयस्क व्यक्ति को दिनभर में केवल 6 चम्मच चीनी ही खानी चाहिए। इसके अलावा एक दिन में केवल 1 चम्मच ही नमक और 4 चम्मच तक तेल अपने आहार में खाना चाहिए, लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट की रिपोर्ट में जो आंकड़े हैं वो चिंताजनक हैं क्योंकि भारत में एक आदमी औसतन दिनभर में 16 से 20 चम्मच चीनी खाता है और 2-3 चम्मच नमक और करीब 8 चम्मच तेल अपने खाने में शामिल करता है।

आपको बता दें कि चीनी केवल वो नहीं है जो हम चाय या दूध में अलग से मिला कर खाते हैं। चीनी हमारे खान-पान में शामिल फल और भोजन में पहले से ही मौजूद होती है। शुगर कई प्रकार की होती हैं जैसे माल्टोज, फ्रक्टोज, सुक्रोज, गैलेक्टोज और लैक्टोज।

लैक्टोज- दूध

फ्रक्टोज- फल, शहद, सब्जी

सुक्रोज- चीनी

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...