Breaking News

2019 के टॉप स्कोरर में विराट व रोहित के साथ जुड़ा वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज़ का नाम

वर्ष 2019 के समाप्त होने में अब करीब एक हफ्ता बचा है. टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को इस वर्ष का आखिरी मैच खेला  उसे जीता भी. वर्ष 2019 में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli)  उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच एक अलग ही होड़ देखने को मिली. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दोनों खिलाड़ियों के बीच 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा ने बाजी मार ली है.

कटक वनडे में रोहित ने खेली अर्द्धशतकीय पारी

रविवार को वेस्टइंडीज के विरूद्ध कटक में खेले गए तीसरे  आखिरी वनडे मैच में रोहित ने 63 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद रोहित शर्मा वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं  तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के शाई होप हैं.

 

– रोहित ने 2019 में 28 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1490 रन बना डाले. इस वर्ष रोहित के बल्ले से कुल 7 शतक निकले  उन्होंने 6 अर्धशतक भी निकले. इस वर्ष रोहित का बेस्ट स्कोर 159 रहा, जो उन्होंने पिछले वनडे में वेस्टइंडीज के विरूद्ध ही बनाया था.

– वहीं विराट ने 26 वनडे मैचों में 59.86 की औसत से कुल 1377 रन बनाए. इस वर्ष विराट को बल्ले से कुल 5 शतक  सात अर्धशतक निकले. उन्होंने इन मैचों में 133 चौके और 8 छक्के जड़े. इस वर्ष वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 123 रन रहा.

– वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो इस पोजीशन पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) रहे. होप ने इस वर्ष 28 मैचों में 61.13 की औसत से कुल 1345 रन बनाए. उन्होंने इस वर्ष 4 शतक  8 अर्धशतक लगाए. होप का वनडे में इस वर्ष सबसे बड़ा स्कोर 170 रन रहा.

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...