Breaking News

भारत में Redmi Note 8 Pro हुआ लॉन्च,इसमें है 64 मेगापिक्सल का कैमरा

Xiaomi ने अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को भारत में उतार दिया है। रेडमी नोट 8 प्रो का लोगों को काफी इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। रेडमी 8 प्रो की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का कैमरा है। इतना ही नहीं फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में गेमिंग का खास तौर पर ध्यान रखा गया है और इसीलिए इस फोन में हीलियो जी90टी प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग तकनीक दी गई है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।
  • फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
  • रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है।
  • फोन में 8 जीबी तक रैम दी गई हैं।
  • रेडमी नोट 8 प्रो गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है।
  • फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।
  • कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं।
  • फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं।

Redmi Note 8 Pro की कीमत
रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। फोन गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक रंग मिलेगा। रेडमी नोट 8 प्रो की बिक्री 21 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। रेडमी नोट 8 प्रो को ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...