एक साल से भी अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन यानी आज 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किश्त जारी कर दी है.
इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि, “नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.”
देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं. यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है. देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 14 फीसदी से ज्यादा है. वहीं नाबार्ड के मुताबिक उत्तर प्रदेश में किसानों की संख्या दो करोड़ तीस लाख से अधिक है.
साल में 6 हजार रुपये, तीन किश्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. यह राशि किसानों को खेती में मदद करने के लिए दी जाती है. केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है, ताकि किसान कर्जमुक्त हो सकें.