Breaking News

ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में इतने लोग हुए फुली वैक्सीनेटेड, लेकिन फिर भी बढ़ा संक्रमण का आकड़ा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली तो ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. यहां ओमिक्रोन के अब तक 351 मामले सामने आ चुके हैं.  इनमें से 57 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी में 1 हजार 796 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को संचालित कर रही है.

  • कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा – 2 करोड़ 63 लाख 68 हजार 749
  • पहली डोज लेने वालों की संख्या- 1 करोड़ 52 लाख 24 हजार 56
  • दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 1 करोड़ 11 लाख 44 हजार 693

बता दें कि देश ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. देश में अब तक 145 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दे दी गई हैं. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद दी.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...