Breaking News

Yogi सरकार की छवि को धूमिल कर रहे अफसर

Yogi सरकार में अफसरों की मनमानी आम जनता पर भारी पड़ रही है। जिलों में तैनात अफसरों की शिकयत निस्तारण प्रणाली आम जनता के गले नहीं उतर रही है। हर जगह पर ढ़ोल में पोल वाली कहावत दिखाई दे रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ अफसरोें का खिलवाड़ अब योगी सरकार की छवि पर पड़ रहा है। सपा सरकार से भी ज्यादा अफसर मनबढ़ होने से जनता के साथ सीधे मुंह बात तक नहीं करते।

  • आम जनता अब शिकायत करने से भी कतराती है।
  • शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान न करके गलत या फर्जी समाधान किया जा रहा है।

Yogi सरकार में अफसर नहीं उठाते जनता का फोन

राजधानी से सटे जिलों की कानून व्यवस्था बद से बदतरह होती जा रही है। सीतापुर, कानपुर, बाराबंकी और लखीमपुर के साथ कई जिलों में अफसरों की मनमानी बढ़ गई है।

  • जिलों के अफसरों को आम जनता शिकायत करने के लिए फोन पर संपर्क करना चाहे तो भी नहीं कर सकती।
  • बाराबंकी हो या सीतापुर आम जनता का फोन अफसर उठाते ही नहीं।
  • जनता के कामों में भारी हीला हवाली हो रही है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...