Breaking News

Health और शिक्षा का समागम सम्पन्न

रायबरेली। कम्युनिटी एम्पोवेर्मेंट लैब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य Health और शिक्षा के समागम शिवगढ़ स्थित महेश विलास पैलेस में संपन्न हो गया। समागम में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब, सक्षम ने पिछले 15 वर्ष के सफ़र को साझा किया गया। कैसे 15 वर्ष पहले शिवगढ़ के समुदाय नें बिना किसी चिकित्सीय हस्तक्षेप के 16 महीने में 54 नवजात मृत्यु दर को कम करके दिखाया।

ये भी पढ़ें :- भाजपा राज में किसानों पर हो रहा है जुल्म : उमाशंकर

Health मिशन को

उत्तर प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य Health मिशन को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही सेल संस्था द्वारा कंगारू मदर केअर मुहीम की शुरुआत अब पूरे प्रदेश में हो चुकी है। आयोजित केएमसी नॉलेज चैलेंज में कुल विजेता 25 प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीआरसी महाराजगंज के प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा का समागम होना अति आवश्यक है, सेल सक्षम की यही सोच कार्य कुशलता और कर्मठता को दर्शाती है।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...