Breaking News

रिटायर्ड सेल्स ऑफिसर से पांच लाख की टप्पेबाजी करने वाला पहुंचा हवालात

• कोरोना काल में चौपट हो गया व्यापार तो शुरू कर दिया अपराध

रायबरेली। जींस की पैंट और शर्ट का शानदार व्यापार करने वाला एक व्यापारी कोरोना काल में इस कदर टूट गया कि उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया ।बीती 9 दिसंबर को शहर के स्टेट बैंक में पांच लाख रुपए की टप्पेबाजी करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।उसने जब पुलिस को अपनी कहानी बताई तो सभी दंग रह गए ।सोमवार को उसे जेल भेजा गया है।

माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का चुनाव संपन्न, राकेश मिश्र अध्यक्ष तो शैलेश को मिली जिला मंत्री की कमान

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती 9 दिसंबर को शहर के तिलक नगर निवासी राजेंद्र कुमार स्टेट बैंक में अपनी जमा एफडी तोड़वाने गए थे।जहां पर एक व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बता कर उनके रुपए जमा कराने के बहाने पांच लाख रुपए लेकर भाग गया था। इस मामले में शहर कोतवाल संजय त्यागी और उनकी टीम ने ब्रज कुमार बाधवानी निवासी 4157 नगर – 2 भोपाल, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह भोपाल में जींस की पैंट और शर्ट का व्यापार करता था। उसका व्यापार बहुत अच्छा चल रहा था।

कोरोना काल के दौरान उसका व्यापार चौपट हो गया ।यही नहीं उसके ऊपर काफी पैसा लोगों का रूपया उधार हो गया था। जिससे उसने भोपाल शहर छोड़ दिया। उसकी ससुराल इटावा जनपद में है। इसलिए वह वहां से उत्तर प्रदेश आ गया। उसके बाद उसने अपराध करके रुपए कमाने की योजना बनाई। इस चक्कर में वह लखनऊ आ गया। लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर उसने लोगों से रुपए छीनने का काम किया। उसके बाद वह रायबरेली आ गया। जहां पर उसकी मुलाकात पीड़ित राजेंद्र कुमार से हुई ,और उनके पांच लाख रुपए लेकर यहां से भाग गया। जिसमें उसने कुछ रुपए उधार चुकता किए। पैसों से इधर-उधर घूमता रहा।

तहसील प्रशासन ने चरागाह की भूमि को कराया कब्जामुक्त

अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए है। सोमवार को उसे जेल भेजा गया है।एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है।वहीं गिरफ्तार करने में शहर कोतवाल संजय त्यागी, एसओजी प्रभारी प्रवीर गौतम, एसआई पीयूष सिंह सहित 15 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे ...