औरैया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर विद्या नगर निवासी एक युवक ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त एसडीएम को रेलमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उसने रेलवे स्टेशन फफूंँद का नाम बदले जाने के लिए फरियाद की है।
कस्बा कोतवाली अजीतमल बाबरपुर के मोहल्ला विद्या नगर निवासी कुलदीप कलेसी ने सोमवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल भारत सरकार को संबोधित अतिरिक्त एसडीएम विजेता सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जानकर आश्चर्य होगा कि रेल विभाग ऐसी भी अनियमितताओं से भरा है। जिस नगर में रेलवे स्टेशन है उस स्टेशन का नाम उस नगर के नाम से नहीं होकर मीलो दूर बसे नगर के नाम से है। पिछली सरकार में वोटगत मझहवी भेदभाव से प्रेरित मानसिकता के कारण जान बूझकर पूर्ण रूपेण होशो हवास में की गई थी।
ऐसी समस्या व ऐसा भेदभाव हमारी नगर पालिका , विधानसभा क्षेत्र में पहचान रखने वाला नगर दिबियापुर जिसमें एनटीपीसी तथा गेल जैसी नवरत्न कंपनियों की इकाइयां हैं, तथा अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को अपनी गोद में जगह देने वाला हैंं। नगर के स्टेशन पर अन्य नगर का नाम लिखा देखकर शर्मिंदा होता है। जिस नगर की धरती पर हजारों लोगों का भरण पोषण होता हो, जहां पर हजारों अधिकारी, कर्मचारी एवं यात्रियों का पोषण होता हो। कहा कि हजारों लोगों की आवागमन का साधन रेलवे ही है। हालांकि रेल मार्ग नगर को दो फाड करता हुआ रेल सीटी बजाते हुए नगर के बीचो-बीच से निकलती है। ठहराव स्थल भी है, जो नगर के लिए गौरव का प्रतीक है।
किंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर के स्टेशन पर लोगों को टिकट खरीदते समय अपने नगर का नाम नहीं लेकर किसी दूसरे नगर का नाम लेना पड़ता है। जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। लोगों को टिकट बुक कराते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह दुःखद है। नगर वासियों का सम्मान दूर होता चला जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि रेलमंत्री ने रेलवे में कई अभूतपूर्ण कार्य किए हैं , तथा सौगातें दी हैं। कहा कि जनहित में नगर के रेलवे स्टेशन का नाम नगर के नाम से ही रखा जाए। जिससे जनपद का सम्मान बढ़ेगा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर