Breaking News

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, सलामी जोड़ी ने की चौकों की बारिश

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। ग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी और चौकों की बारिश कर डाली। इस टेस्ट में इग्लैंड टी 20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी कर रही है।

शास्त्री ने सूर्या को दी ये सलाह, ODI में मचा देंगे धमाल

टी 20 की तरह खेल रही इंग्लैंड टीम

पहले दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 27 ओवर खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 174 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जैक क्रावली 79 गेंद में 91 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने कुल 17 चौके जड़ दिए, जबकि बेन डकैत 85 गेंद में 77 रन बनाकर खेल रहे हैंथ। वह अब तक 11 चौके लगा चुके हैं।

हारिस रउफ और नसीम शाह रहे बेअसर

पाकिस्तान के लिए मुख्य गेंदबाजों में से किसीभी गेंदबाज ने कमाल नहीं दिखाया। अब तक नसीम शाह अपने 7 ओवर में 38 रन देक चुके हैं, जबकि हारिस रउफ 6 ओवर में 37 रन दे चुके हैं।

17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...