चन्दौली। जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पीड़ित दंपति अपनी चारों पुत्रीयों के साथ धानापुर कस्बा स्थित शहीद पार्क में अनिश्चित कालीन धरनें पर बैठ गया। आरोप है कि परिवार के लोग खुलेआम उत्पीड़न कर रहे हैं।
बात-बात पर मारपीट व गाली गलौज कर रहें हैं। घर में पानी की सप्लाई बंद कर दी जा रही है। घर के अंदर रखी मोबाइल व खानें-पीनें की सामानें चुरा ले रही है। गुहार लेकर जानें पर थानें की पुलिस भी गाली देते हुए सीधा भगा देती है। वहीं कुछ लोग न्याय के लिए पैसे की मांग करते है।
जिससे तंग आकर शहीद पार्क में पत्नि साधना देवी, कु०राधा (8), कु. रंजना(6), कु. सपना व दस माह की बेटी अर्चना के साथ धरनें पर बैठनें को विवश हुए हैं। जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा। तब तक धरना जारी रहेगा।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा