Breaking News

इंजीनियरिंग की जिस छात्रा से हुआ था रेप, रोड पर विक्षिप्तों की तरह घूमती मिली…हालत देख पुलिस भी हैरान

आगरा के खंदारी इलाके में बदहवास हालत में घूमती मिली दुष्कर्म पीड़ित युवती। पुलिस ने पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में पता चला कि युवती लखनऊ की रहने वाली है। खंदारी स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ती है। पिछले दिनों उसने एक युवक के खिलाफ थाना सिकंदरा में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

मायावती का एलान- सपा-कांग्रेस आरक्षण विरोधी, भविष्य में भी इनसे कोई गठबंधन नहीं करेंगे

इंजीनियरिंग की जिस छात्रा से हुआ था रेप, रोड पर विक्षिप्तों की तरह घूमती मिली...हालत देख पुलिस भी हैरान

सीएम योगी ने दिए निर्देश- यूपी की हर जेल और थाने में भव्यता और भक्तिभाव के साथ मनाई जाए जन्माष्टमी

युवक जम्मू के कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। आरोप था कि उसने कार में बैठाने के बाद उससे दुष्कर्म किया। पुलिस मामले में साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक रूप से स्थिति ठीक नहीं थी।। उससे जानकारी जुटाई जा रही है। घरवालों को भी बुलाया जा रहा है। युवती को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भर्ती कराया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड में बतौर एमडी और सीईओ की ज़िम्मेदारी संभाली

अर्थ डेस्क। भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूर एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ...