भारत-बांग्लादेश के बीच राजकोट में को खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत की जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 40 मुकाबले जीते थे। बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारत फटाफट क्रिकेट में 41 जीत के साथ सबसे आगे हो गया था, लेकिन भारतीय टीम का यह रिकार्ड 24 घंटे भी नहीं टिक सका।
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 41 जीत की बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच और डेविड वार्नर की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच को 12वें ओवर में ही खत्म कर पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया।