Breaking News

धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव, कन्या भोज के साथ शुरू हुआ भंडारा

भगवान शिव का रुद्राभिषेक व केक काट कर मनाया गया जन्मोत्सव

रुरुगंज/औरैया। गांव ऐरवा टीकुर स्थित श्री बूढ़े बाबा प्राचीन शिव मंदिर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता “नंदी” का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों व ब्यापारी वर्ग ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने मंत्री के लंबी उम्र की दुआ एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हुए भंडारे का आयोजन किया।

धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव, कन्या भोज के साथ शुरू हुआ भंडारा

श्री बूढ़े बाबा प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पहले मंदिर पर रुद्राभिषेक कराया और केक काटते हुए मंत्री के फोटो को केक खिलाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया , सर्वप्रथम मंत्री के निजी सचिव सौरभ गुप्ता द्वारा कन्याभोज कराया गया। सपा शासन काल में 12 जुलाई वर्ष 2010 में प्रदेश में मंत्री रहने के दौरान प्रयागराज में घर से पूजा करने के लिए मंदिर जाते समय आरडीएक्स से हमले के दौरान मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी घायल हुए थे और तीन माह कोमा में रहे थे, तभी से हर वर्ष 12 जुलाई को कार्यकर्ताओ द्वारा पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव प्रदेश के सभी जनपदों में मनाया जाता है।

धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव, कन्या भोज के साथ शुरू हुआ भंडारा

कार्यक्रम के दौरान जय वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंकर पोरवाल (कौशलेंद्र) ने बताया कि मंत्री नंदी वैश्य व ब्यापारी समाज के लिए समर्पित है, प्रदेश में वैश्य व ब्यापारियों के साथ होने बाली घटनाओं में शामिल लोगों को सजा दिलाने के कार्य मंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ में सुबह से ही उत्साह थी, कस्बा सहित पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर व वैनर को जगह जगह लगाया था। सुबह ग्यारह बजे शुरू हुआ भंडारा निरंतर शाम तक जारी रहा, जिसमे भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

👉  ‘जो करेगा जाति की बात, उसे पड़ेगी कसकर लात’, गडकरी ने भाजपा नेताओं को चेताया; कहा- काम पर ध्यान दें

धूमधाम से मनाया गया कैबिनेट मंत्री नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव, कन्या भोज के साथ शुरू हुआ भंडारा

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक छोटे गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शंकर पोरवाल (कौशलेंद्र) रुरुगंज, मोहित गुप्ता, सुनील गुप्ता प्रधान, नरेशचंद्र गुप्ता, कौशल पोरवाल, सुब्बे गुप्ता, राहुल गुप्ता, अमित चौबे, सचिन गुप्ता, गौरव रंजन गुप्ता, केशव कौशल, अभिषेक मिश्रा, आशीष सविता, अनेश यादव, गौरव गुप्ता, मुनीश गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

बीएसएफ को बीजीबी का आश्वासन- सीमावर्ती जिलों के अल्पसंख्यकों की होगी सुरक्षा

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान स्थिति की निगरानी के लिए गुरुवार को समिति की दूसरी ...