Breaking News

मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

• 15 बड़ी व 20 छोटी फागिंग मशीनो को अपर निदेशक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

• टीमें घर-घर जाकर लोगों को करेंगी जागरूक, 17 से 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान

• अभियान में खोजे जायेंगे संभावित क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया समेत बुखार के रोगी

कानपुर नगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरुकता बढ़ाएगी। शनिवार को मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी परिसर में डा रचना गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल के कर कमलों द्वारा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 20 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिये समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी।

मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

अपर निदेशक ने मुख्यमंत्री द्वारा संचारी रोगो के नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया । जनता से जल संग्रह न करने एवं उन्होंने अपने आस पास सफाई रखकर संचारी
रोगो से बचाव करने हेतु अपील भी करी।

मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन द्वारा जनपद के चिन्हित हाॅट स्पाट क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार के पुर्व साफ-सफाई, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव आदि समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित विभागों को करा लेने के लिये निर्देशित किया गया तथा समस्त हाॅट स्पाट एरिया में सम्बन्धित ब्लाक के चिकित्त्साधिकारी एवं बीडीओ/एडीओ द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।

मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ आरपी मिश्रा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टरजनित रोग जैसी प्राणघातक बीमारियों में काफी कमी आई है। सरकारी विभागों द्वारा बीमारियों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाई जाने के लिए अभियान शुरू हुआ है। कहा कि लोग घरों में साफ-सफाई रखें, जल जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयाग करें। कहा कि किसी को बुखार होता है तो तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं।

मच्छरों पर वार को शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने संचारी रोगों के बचाव के लिये समस्त सहयोगी विभागों के निर्धारित कार्यों की जानकारी दी गयी तथा बताया कि जपनद के ग्रामीण क्षेत्र के 33 गांव तथा नगरीय क्षेत्र के 56 वार्ड हॉट स्पाट के रूप में चिन्हित कर संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त कार्यवाही लगातार करायी जा रही है।

👉अफ्रीकी और ऐशियायी दिग्गज साथ आए!

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अलोक रंजन, संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ आरपी मिश्रा, डा एसके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच), डा आरएन सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनयूएचएम), डा सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भण्डार), डा स्वदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (काशीराम चिकित्सालय), जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ, डब्लूएचओ एवं पाथ सीएचआरआई, एफएचआई आदि के प्रभारी व प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...