Breaking News

सीएमएस छात्रों ने मार्च निकालकर चरित्र निर्माण की पुरजोर अपील की

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि डा प्रदीप कुमार (संयुक्त निदेशक, शिक्षा) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया।

‘मदरसों के वजूद के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक’, बरेली उलमा ने जताई खुशी

इस भव्य समारोह में आईएससी (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 94.63 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की छात्रा आरुषी सिंह चौहान को खास तौर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा प्रदीप कुमार ने कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही व्यक्तित्व विकास की भी अनिवार्य आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि सीएमएस अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही टोटल क्वालिटी परसन बना रहा है।

सीएमएस छात्रों ने मार्च निकालकर चरित्र निर्माण की पुरजोर अपील की

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने कहा कि नेशनल एजूकेशन पालिसी-2020 के अस्तित्व में आने के बाद शैक्षणिक परिदृष्य पर काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं।

इससे पहले सीएमएस की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं क्वालिटी एजुकेशन एवं इनोवेशन विभाग की हेड सुष्मिता घोष ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों, मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

Please watch this video also

सीएमएस संस्थापिका एवं निदेशिका डा भारती गांधी ने विद्यालय के मेधावी छात्रों व शिक्षकों को आशीर्वाद दिया। डा भारती गांधी एवं सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन की अगुवाई में निकाले गये इस मार्च में सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही शिक्षा, समाज, साहित्य व पत्रकारिता जगत की प्रख्यात हस्तियों ने शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाया।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...