3 फरवरी को शिकोहाबाद के खतरना मोहल्ले में रहने वाले सुनार नितिन सर्राफ के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। परिजनों को बंधक बनाकर बदमाश सुनार के यहां से जेवर और नगदी लूट ले गए थे।
- Published by- @MrAnshulGaurav, Written by– Mayank Sharma
- Wednesday, 02 Febraury, 2022
फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद शहर में एक सुनार के यहां लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक ख़ुद सुनारी का काम करता है, जिसने चोरी का सामान खरीदा था।
13 फरवरी को शिकोहाबाद के खतरना मोहल्ले में रहने वाले सुनार नितिन सर्राफ के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया था।परिजनों को बंधक बनाकर बदमाश सुनार के यहां से जेवर और नगदी लूट ले गए थे। सीओ शिकोहाबाद अविनेश कुमार ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात को कुल पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान औऱ नगदी भी बरामद हुयी है।