देश में कोरोना वैक्सीनेशन से पहले सबसे बड़ी रिहर्सल की जा रही है. आज देश के सभी 736 जिलों में एक साथ टीकाकरण का ड्राई रन किया जा रहा है. इसको लेकर देश के सभी राज्यों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत दिल्ली के एम्स में ड्राई रन शुरू किया जा चुका है.

आज देश के 33 राज्यों हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुरू हो रहा है.  इस ड्राई रन के तहत इस बात की तैयारी की जा रही है कि कैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी है और उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है.

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है.  कोरोना वैक्सीन के टीकाररण के लिए आज दूसरा ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन देखने चेन्नई में मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यहां राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने तैयारियां का जायाजा लिया.