Breaking News

गुजरात के राजकोट से सामने आया सनसनीखेज मामला, अफेयर की भनक लगते ही बिजनेस पार्टनर ने किया ये…

गुजरात के राजकोट के सुरेंद्रनगर जिले के थानगढ़ गांव में एक ही महिला के साथ अफेयर के चलते 30 साल के व्यक्ति की उसके बिजनेस पार्टनर ने निर्मम हत्या कर दी. एक महिला को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी.

पुलिस ने 28 वर्षीय अर्जुन उर्फ ​​अर्जन कुचड़िया की हत्या के आरोपित भावेश मेर को हिरासत में लिया है. दोनों पोरबंदर जिले के मूल निवासी हैं. दोनों बिजनेस पार्टनर थे और एक अर्थमूवर खरीदा था. दोनों को थानगढ़ में मिट्टी हटाने का ठेका मिला और वे वहीं रह रहे थे.  अर्जुन ने एक महिला के साथ संबंध बनाए, जिसने बाद में उसे छोड़ दिया और भावेश के साथ संबंध बना लिया.

करीब पांच दिन पहले भावेश ने अर्जुन को फोन कर कहा कि उन्हें सोनाध गांव में मिट्टी डालने का काम मिला है.  जब अर्जुन वहां पहुंचा तो भावेश ने उसे मार डाला और उसके शरीर को अर्थमूवर का उपयोग करके उसी स्थान पर दफना दिया.

थानगढ़ के जांच अधिकारी जीएन शियाला ने कहा कि भावेश संदेह के घेरे में था और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा, “हम उसके खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराएंगे.

About News Room lko

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...