Breaking News

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब सामने आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

 शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है. दर्शक शो को बड़े ही रोमांच के साथ देख रहे हैं. एक तरफ कार्तिक नायरा  कायरव की जिंदगी में टर्न तो दूसरी तरफ वेदिका की जीवन में अंजान शख्स की एंट्री

. ये टर्न  सस्पेंस भरा ड्रामा फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. शो में कार्तिक  नायरा अपने बच्चे कायरव को प्रोटेक्ट करने के लिए हर प्रयास करते दिखते हैं लेकिन कायरव की जान को खतरा हो ही जाता है.

शो में दिखाया गया कि कायरव दशहरे पर जलते रावण के पुतले के पीछे छिप जाता है. अब ऐसे में रावण का पुतला गिरने वाला होता है तभी उसे कार्तिक नायरा बचा लेते हैं.

About Samar Saleel

Check Also

‘सन ऑफ सरदार’ फेम मुकुल देव का 54 की उम्र में निधन, तीन साल पहले रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म

हिंदी सिनेमा अपने लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव की अचानक मौत हो जाने से स्तब्ध है। ...