इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के रिश्तों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं। वहीं इसी बीच मीडिया से लेकर फैंस तक हर किसी की खास नजर इन दोनों पर बनी हुई है। हाल ही में आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उन पर विवाह से जुड़े सवालों की बौछार कर दी गई। आलिया से कोई खास जवाब नहीं मिला। अब आलिया व रणबीर की लंदन से कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं। इन दोनों को लंदन में एक साथ देखकर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आलिया भट्ट व रणबीर कपूर की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बताया गया है कि ये दोनों लंदन में साथ वैकेशन मनाने पहुंचे हैं। वहीं इन दोनों का लंदन में देखकर फैंस बावले हुए जा रहे हैं, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद इन दोनों की विवाह की तेज हो गई हैं। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि ये दोनों वहां किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे, वैकेशन के लिए या कोई व कारण है।
बहरहाल, हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते दिनों रणबीर-आलिया की विवाह की फेक तस्वीर से लेकर विवाह का का फेक कार्ड तक वायरल हो चुका है। बीते दिनों फेक कार्ड जबरदस्त चर्चा में रहा था लेकिन इसमें इतनी गलतियां थीं कि ये नकली साबित हो गया। इस कार्ड में आलिया के नाम की स्पेलिंग से लेकर उनके पिता के नाम तक सबकुछ गलत था। वहीं इस कार्ड में इन दोनों की विवाह की तारीख 22 जनवरी 2020 बताई जा रही थी। हालांकि जब आलिया की मां सोनी राजदान से इस बारे में पूछा गया तो वो ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों पर नाराज हुईं।
अभी तक ना तो आलिया की फैमिली व ना ही रणबीर कपूर की फैमिली से विवाह को लेकर कोई भी बयान आया है। ऐसे में फैंस को इंतजार है कि उनके चहेते स्टार्स विवाह का ऐलान आखिर कब करेंगे। बता दें कि हाल ही में इन दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘सड़क 2’ के शूटिंग में बिजी हो गई थीं। इस फिल्म की शूटिंग से वो हाल ही में कर्नाटक से लौट हैं। जिसके बाद वो तुरंत लंदन रवाना हो गईं।