- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, June 30, 2022
मोहम्मदी खीरी। मौसम की पहली बरसात ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। कई दिनों से बादल मंडला रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी.
बीती रात इंद्र देवता इतनी मेहरबान हुए की किसानों की खेत जलमग्न हो गए हम लोगों को भीषण गर्मी से भी निजात मिली है किसानों का कहना है कि धान की फसल की रोपाई की परी है पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती हैं इस मौसम की पहली बरसात इतनी अच्छी हुई है कि धान लगाने के साथ-साथ गन्ने की फसल को भी बहुत फायदा हुआ है।
रिपोर्ट – हरविंदर सिंह कम्बोज