Breaking News

जनपद वासियों को बेहतर कानून व्यवस्था मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता: अर्पणा गौतम

औरैया। शाहजहांपुर से स्थानांतरण होकर जनपद कि पुलिस अधीक्षक बनी अर्पणा गौतम ने आज ककोर मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी अपराधी को अपराध करने की छूट नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि जनपद वासियों को बेहतर कानून व्यवस्था मिले। हर घटना को गंभीरता से लिया जाए और उसकी बारीकी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा। हमारा मानना है कि जनता और पुलिस के बीच आपसी सौहार्द का वातावरण बने। उनके इस कार्य में उन्होंने जनपद के समस्त पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की है।

नवागत एसएसपी ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों की तरफ मुखतिब होते हुए उनसे ईमानदारी के साथ काम करते हुए हर घटना को गंभीरता से लेने और मौके पर पहुंचकर उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा सभी पुलिस कर्मी इस तरह से काम करें जिससे पुलिस और आमजन के बीच भाईचारे का वातावरण कायम हो। इस अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी समें अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...